Getting your Trinity Audio player ready...
|
‘मैं रहूं या न रहूं’, ‘घर से निकलते ही’, ‘टूटे ख़्वाब’, ‘वेहम’ और ‘जरा ठहरो’ जैसे एक से बढ़कर एक हिट गानों के बाद सिंगर अरमान मलिक का रोमांटिक सॉन्ग ‘बस तुझसे प्यार हो’ टी-सीरीज के द्वारा रिलीज किया गया है। भूषण कुमार द्वारा निर्मित अरमान मलिक
और वेदिका पिंटो अभिनीत इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन चरित देसाई ने किया है और गीतकार कुमार के द्वारा लिखे गीत को संगीत से सजाया है रोचक कोहली ने।यह म्यूज़िक वीडियो अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
बकौल सिंगर अरमान मलिक ‘बस तुझसे प्यार हो’ मेरे अब तक के पसंदीदा गानों में से एक है क्योंकि इसमें बहुत नया साउंड है जो आधुनिक और साथ ही पुरानी दुनिया के रोमांटिक आकर्षण को स्क्रीन पर बेहद खूबसूरती से एक साथ परिभाषित करता है।
प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय