डॉ सपन अस्थाना ने कार्यशाला के प्रारम्भ में मुख्य वक्ता का स्वागत एवं स्वागत भाषण दिया

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। आप ‘अपने द्वारा खोजी या बनाई गयी किसी भी चीज को कानूनी रूप से कैसे सुरक्षित रख सकते हैं जिससे किसी वस्तु का उत्पादन का एकाधिकार प्राप्त हो सके’, इस विषय पर आज महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के सभागार में कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विवेक श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ वैज्ञानिक, राष्ट्रीय वनस्पतिक अनुसन्धान संस्थान, लखनऊ ने बौद्धिक संपदा अधिकार और पेटेंट के बारे में प्रतिभागियों को बताया, उन्होंने ट्रेडमार्क, डिजाइनिंग, प्रक्रिया, विशेष उत्पाद, क़ानूनी अधिकार और आप अपने द्वारा बनाई गयी चीजों को सुरक्षित करने के बारे में शिक्षकों और विद्यार्थियों को अवगत कराया। जिससे कोई भी दूसरा व्यक्ति वैज्ञानिक-चीजों को अपने अधिकार में न ले सके। इस व्याख्यान में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति, प्रो भानु प्रताप सिंह एवं माननीय कुलसचिव, डॉ अखंड प्रताप सिंह ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई प्रेषित की। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के अधिष्ठाता शैक्षणिक, डॉ सपन अस्थाना ने कार्यशाला के प्रारम्भ में मुख्य वक्ता का स्वागत एवं स्वागत भाषण दिया। इस व्याख्यान में विश्वविद्यालय के लखनऊ एवं नोएडा परिसर के समस्त सम्माननीय शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों (लगभग २०० लोगों) ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर डीन, महर्षि स्कूल ऑफ साइंस, डॉ रमाकांत; डीन, महर्षि स्कूल ऑफ फार्मेसी, डॉ शिखर वर्मा; डीन, महर्षि स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग & टेक्नोलॉजी, डॉ कल्याण अचरज्या; डिप्टी डीन, महर्षि स्कूल ऑफ कॉमर्स & मैनेजमेंट, श्री आर पी सिंह; डीन, महर्षि स्कूल ऑफ हमनीटीएस & आर्ट्स, डॉ रूपम सिंह सहित सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम हाइब्रिड रूप में संचालित हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन करने में मुख्य रूप से डॉ स्नेहा वर्मा, डॉ शिखर वर्मा, डॉ रेनू सिंह, डॉ गौरव कुमार शुक्ला एवं डॉ विजय कुमार ने भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम का सफल सञ्चालन डॉ स्नेहा वर्मा (संयोजक) ने कुशलतापूर्वक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *