पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन “विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह”हुआ संपन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

गोरखपुर। , पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा राजेंद्र नगर स्थित सफायर सेरेमोनियल गार्डन में वार्षिक अधिवेशन के दौरान “ग्रामीण पत्रकारिता की चुनौती एवं भविष्य” विषय पर विचार गोष्ठी और पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर शिवशंकर शाही सर्जन, अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गोरखपुर, विशिष्ट अतिथि सौरभ पांडे प्रमुख धरा धाम गोरखपुर, गोरखनाथ श्रीवास्तव राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य, डॉ उपेंद्र प्रसाद भूतपूर्व प्राचार्य बरहज महाविद्यालय, एवं यस पी नाथ सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी रहे । समारोह की अध्यक्षता अरविंद राय अध्यक्ष मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति गोरखपुर और संचालन कार्य जयप्रकाश यादव ने किया ।

समारोह का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तदुपरांत अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह और साल देकर कर किया गया ।

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के मुख्य संयोजक जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पीपीए की स्थापना 21 मई 2016 को किया गया आज सफलता के 6 साल पूरा होने के बाद गोरखपुर जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन मजबूती से कार्य कर रहा है कोरोना काल में जब लोग अपने घरों से नहीं निकलते थे तब पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों ने कौड़ीराम में विनोद गुप्ता के वहां निशुल्क भोजन गरीब और बेसहारा लोगों के लिए उपलब्ध कराया जो बहुत ही सराहनीय साबित हुआ ।
वार्षिक अधिवेशन में गूंजेश्वरी प्रसाद स्मृति सम्मान से डॉ उपेंद्र प्रसाद, डॉक्टर शिव शंकर शाही, अरविंद कुमार सिंह, गोरख लाल श्रीवास्तव, अरविंद राय, एवं सौरभ पांडे को सम्मानित किया गया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन कलाकार राजेंद्र प्रसाद एवं टीम ने प्रस्तुत किया । समारोह में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के तहसील जिला प्रांत और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
अंत में एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और पुनः आने वाले साल में इससे भी भव्य प्रोग्राम करने का आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर काफी संख्या में पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति रही, जिनमें से प्रमुख रूप से अनिल कुमार सिंह, हृदय नारायण, ओम प्रकाश त्रिपाठी, अनुराग सिंह, विजय मदनलाल, संतोष गुप्ता,संत कुमार सिंह, प्रकाश चंद पांडे, घनश्याम कसौधन, अवधेश दुबे, चंद्रभान तिवारी, अखिलेश पांडे, राजकुमार, विकास मिश्रा, उमा शंकर शुक्ला, अवधेश दुबे, एस पी सिंह, चंदन सिंह ,नागेंद्र पांडे, उमा शंकर शुक्ला,राकेश शर्मा, वृजभूषण दुबे, तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *