Getting your Trinity Audio player ready...
|
रिपोर्टर काली दास पाण्डेय उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले भजन सम्राट अनूप जलोटा ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किए जाने के बाद अब संगीत नाटक एकेडमी द्वारा संगीत श्रेणी में एकेडमी पुरस्कार के लिए भी चुना गया है। संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड से नवाजे गए अनूप जलोटा ने अपने घर पर पिछले दिनों एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उनकी खुशियों में शामिल होने आए बॉलीवुड के दिग्गज। सिंगर अनूप जलोटा के संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड सेरेमनी के मुख्य आकर्षण भारतीय फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर थे। इनके अलावा वहाँ पर गायिका मधुश्री, शैलेंद्र सिंह, डॉ. सोमा घोष, जसपिंदर नरूला, संजय टंडन, उषा टिमोथी, विवेक प्रकाश, रॉबी बादल, पापोन, चंदन दास, शुभंकर घोष, नितिन मुकेश, समीर दाते, लीना बोस, दीपक पंडित, अनुराधा पाल सहित संगीत जगत के काफी दिग्गज शामिल थे। पदमश्री गायक अनूप जलोटा के लिए ये शाम बेहद खास रही। गायक अनूप जलोटा बेहद ने अलग अन्दाज़ में अनुपम खेर की अतीत व वर्तमान की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा, “आपकी उंचाई ही आपकी सारांश है।” इतना ही नहीं इस गेट टू गेदर पार्टी में गायक तलत अज़ीज़ ने स्टेज पर अनुपम खेर की फ़िल्म ‘डैडी’ का बेहद पॉपुलर गीत ‘आइना मुझसे मेरी पहली सी सूरत मांगे’ गुनगुनाया। जिसमें अनुपम खेर ने उनका साथ दिया।
ग़ज़ल गायक तलत अज़ीज़ ने अनुपम खेर के अदाकारी के कौशल की बात की और कहा कि कैसे वो स्क्रीन पर खुद एक चरित्र बन जाते हैं। उनके जैसा अभिनेता मिलना, बॉलीवुड के लिए सौभाग्य की बात हैं,तो वही अनुपम खेर ने कहा, “तलत अज़ीज़ के साथ मंच साझा करना और उनके साथ कुछ पंक्तियां गुनगुनाना संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड से कम नही हैं।”
संगीत नाटक एकेडमी पुरस्कार के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अनूप जलोटा ने कहा, “मैं इस प्रतिष्ठित एकेडमी पुरस्कार के लिए अपना नाम देखकर खुश और विनम्र हूं। इस पुरस्कार को पाना हर कलाकार के लिए एक सपने जैसा है और मैं इस महान सम्मान के लिए सभी भारतवासियों का आभारी हूं।”