Getting your Trinity Audio player ready...
|
रिपोर्टर काली दास पाण्डेय फाउंडेशन और डॉ हकीम शाह यूनिक फार्मा के द्वारा अंधेरी वेस्ट मुम्बई स्थित मेयर हॉल में पिछले दिनों आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान बॉलीवुड के चर्चित संगीतकार दिलीप सेन के हाथों केसीएफ के संस्थापक/संचालक और समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान को हेल्थ एंड मीडिया एक्सेलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। गोरखपुर यूपी के मूल निवासी डॉ कृष्णा चौहान पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है और अब बहुत जल्द ही हॉरर थ्रिलर फ़िल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ का निर्माण कार्य शुरू करने वाले हैं। मुम्बई की धरती पर डॉ कृष्णा चौहान अपनी संस्था केसीएफ के तत्वाधान में बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक एवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते चलेआ रहे हैं।