Getting your Trinity Audio player ready...
|
पत्रकार मृत्युंजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष एवं मीडिया विभाग के चेयरमैन श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी ने कांग्रेस पार्टी के युवा नेता हमाम वहीद को उत्तर प्रदेश मीडिया विभाग में प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है इस अवसर पर हमाम वहीद ने कहा कि हम शीर्ष नेतृत्व के आभारी हैं की उन्होंने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हमें दिया है हम कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और पार्टी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगे उन्होंने कहा आज विचारधारा की लड़ाई है दो विचारधारा इस देश में है अब आपको तय करना है कि आप गांधीवादी विचारधारा के साथ रहेंगे या गोडसे की विचारधारा जो विभाजन और नफरत की विचारधारा है एक तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश के अगड़े पिछड़े को जोड़ने का काम कर रहे हैं, नफरत मिटाने का काम कर रहे हैं और मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं। हमें राहुल गांधी के संदेश को घर-घर तक पहुंचाना ह। श्री वहीद ने अपने शुभचिंतकों को बधाई के लिए आभार किया।