Getting your Trinity Audio player ready...
|
रिपोर्टर काली दास पाण्डेय मेगा सूर्या प्रोडक्शन के तहत बड़े पैमाने पर एएम रत्नम द्वारा प्रस्तुत पैन-इंडियन फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ में अभिनेता बॉबी देओल मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में नज़र आएंगे। पांच भाषाओं – तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में पवन कल्याण और निधि अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को जाने माने फिल्म मेकर कृष जगरलामुदी ने डायरेक्ट किया है।
वी एस ज्ञानशेखर की सिनेमेटोग्राफी और एमएम कीरावनी की संगीत के साथ, ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ दयाकर राव द्वारा निर्मित है। इस फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी के मुताबिक चर्चित बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ऑफिशियली फिल्म की टीम का हिस्सा बन गए हैं और इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने हैदराबाद में शुरू कर दी है। इसके लिए थोटा थारानी द्वारा डिजाइन किया गया एक विशाल ‘दरबार’ सेट, जो 17वीं शताब्दी का है, तैयार किया गया है। इस दरबार में पवन कल्याण और बॉबी देओल के सारे महत्वपूर्ण सीन्स को शूट किया जाएगा।