Getting your Trinity Audio player ready...
|
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव
पाली- (हरदोई) सोमवार की सुबह को कस्बे के मोहल्ला आजादनगर की एक महिला पंथवारी देवी मंदिर पर पूजा करने जा रही थी कि उसी दौरान गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह जख्मी हो गयी। घायल महिला उर्मिला (65) पत्नी राधेश्याम पाण्डेय हररोज की भांति सुबह मंदिर पर पूजा करने जाया करती थी। आज जब वह घर से पूजा करने के लिए मंदिर जाने को निकली उसी समय बस स्टॉप चौराहे पर तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे राहगीरों ने आनन-फानन में पीएचसी पर पहुंचाया गया। वहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने बताया घटना संज्ञान में है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।