Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता प्रवीण सिंह चंदेल कानपुर नगर
विश्व ब्राह्मण महासभा के कानपुर कार्यालय में महासभा के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक सभा आयोजित की। यहां भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विश्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव धर्मेंद्र शुक्ला ने कहा कि नरेंद्र मोदी के रूप में मां हीराबेन मोदी ने राष्ट्र को एक कोहिनूर हीरा दिया जिसकी चमक आज सारी दुनिया को दिखाई दे रही है। प्रदेश संयोजक शैलेंद्र पांडे ने कहा कि मां हीराबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “काम करो बुद्धि से जीवन जियो शुद्धि से” का मूल मंत्र दिया और उसी मूल मंत्र को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी ईमानदारी और कर्मठता के साथ राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और उनके नेतृत्व में भारत मजबूती के साथ वैश्विक पटल पर दिखाई पड़ रहा है। श्रद्धांजलि समर्पित करने वालों में मुख्य रूप से विश्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव धर्मेंद्र शुक्ला, प्रदेश संयोजक शैलेंद्र पांडे सैलू, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा रचना द्विवेदी, निर्मला पांडे, उपेंद्र मिश्रा, संघप्रिय प्रजापति , सुमित कुमार मिश्रा अचिन अरोड़ा, प्रवीण सिंह चंदेल मालती पासवान, सीमा शुक्ला, राखी विज, साधना तिवारी सौरभ श्रीवास्तव, सोमिल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।