Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता प्रवीण सिंह चंदेल कानपुर नगर
नमो नमो क्रांति फाउंडेशन द्वारा जिला कानपुर नगर के दामोदर नगर स्थित वृद्धाश्रम मे नववर्ष महिलाओं ने मनाया बुजुर्गो के साथ और उनका आशिर्वाद भी प्राप्त किया
अध्यक्ष गीता गुप्ता जी ने कहा प्रत्येक मानव की प्राथमिकता सर्वप्रथम अपने माता-पिता की देखभाल, सम्मान होनी चाहिए। उन्हें आहत या अनदेखी नहीं करनी चाहिए। यदि वे संतुष्ट रहेंगे तो उनके आशीर्वाद से ही हमारा आने वाला भविष्य सुखमय हो जाएगा। अतः आज से ही हम प्रण लें कि माता-पिता या किसी भी वृद्ध का दिल नहीं दुखाएंगे, उन्हें उचित सम्मान देंगे। हर एक मानव का जन्म ही एक न एक दिन बुजुर्ग होने के लिए हुआ है। किसी पर आश्रित होना ही है। अतः यह अहसास नहीं होने देना है कि वे वृद्ध।
शैलेंद्र पांडे जी, करिश्मा जी,निर्मला पांडे जी,अनीता जी,इकबाल कौर जी,प्रीति जी, सीमा जी,बलबीर जी आदि बहुत से भाई बहन उपस्थित रहे