Getting your Trinity Audio player ready...
|
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। शनिवार को केंद्र कार्यालय पर युवाओं ने स्क्रीनिंग में प्रतिभाग किया, जिसके आधार पर युवाओं को 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर संसद में आयोजित किए जाने वाले एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जहां देशभर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। स्क्रीनिंग हेतु जनपद बागपत के 20 से अधिक प्रतिभावान युवाओं ने पंजीकरण किया एवं नेताजी के जीवन पर 3 मिनट में अपने विचार रखे। स्क्रीनिंग में जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी और राज्य सरकार से सम्मानित पत्रकार विपुल जैन ने युवा प्रतिभागियों के विचारों को ध्यान से सुना और उनको अंक दिए। जिसके उपरांत सभी प्रतिभागियों से संवाद कर उनको प्रखर वक्ता के गुण और प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखने के विषय में बताया।
वहीं स्क्रीनिंग के आधार पर जनपद बागपत से चयनित युवा की घोषणा रविवार को की जायेगी, जो जिला स्तर के बाद राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे। गौरतलब है कि नेहरू युवा केन्द्र बागपत के माध्यम से पूर्व में भी जनपद के प्रतिभाशाली युवा ईनाम उल हसन और सुषमा त्यागी को संसद में जाने का अवसर मिला है। स्क्रीनिंग में शादाब अली, महक, गगन, श्रीष, शिवांश, संयम, दक्ष, शिवम, अमन कुमार, विपुल कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।