Getting your Trinity Audio player ready...
|
ऋषि -कृषि सम्मेलन मंगलवार को संतों ने गौ रक्षा मंत्रालय बनाने का मुद्दा उठाया। साधु-संतों ने कहा कि गौ आधारित खेती से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है। इसके लिए केंद्र -प्रदेश में मंत्रालय और जिला स्तर पर आयोग का गठन कर गो आधारित कृषि की ठोस कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए।सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि काशी सुमेरु पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्र नंद सरस्वती ने कृषि को लेकर नए प्रयोगों की जरूरत पर बल दिया।
स्वामी नरेन्द्रानंद ने कहा कि गौ आधारित खेती का मूल हमारे वेद हैं। गौ आधारित खेती से ही विश्व का कल्याण हो सकता है। रसायन मुक्त खेती होनी चाहिए। जगद्गुरु ने गौ रक्षा मंत्रालय और जिला स्तर पर गौ सेवा आयोग बनाने का सुझाव दिया। साथ ही गौ आधारित खेती के लिए जन प्रतिनिधियों को एक -एक गांव गोद लेने का परामर्श भी दिया।