उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले “प्री बजट चर्चा “का हुआ आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

व्यापारियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले आगामी बजट पर व्यापारियों के मुद्दों को शामिल कराने हेतु चर्चा की

 

प्राप्त सुझावों और मांगों को वित्त मंत्री को भेजेगा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल

 

21 जनवरी ,शनिवार, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता की उपस्थिति में अयोध्या रोड स्थित हिरल बैंक्विट हॉल में “प्री बजट चर्चा” का आयोजन हुआ

“प्री बजट चर्चा “में व्यापारियों ने केंद्र सरकार की वित्त मंत्री द्वारा आगामी 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में अपनी हिस्सेदारी ,उत्थान एवं हितों की रक्षा के लिए मंथन करते हुए बजट में शामिल करने हेतु विभिन्न बिंदुओं एवं मांगों का संकलन किया प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा व्यापारी आर्थिक विकास की प्रमुख धुरी है व्यापारियों के समुचित विकास से ही उद्योग एवं कृषि क्षेत्र भी मजबूत होते हैं तथा उपभोक्ता तक उत्पाद पहुंचाने की सबसे मजबूत कड़ी व्यापारी ही है जो अपनी लागत पर राजस्व संग्रह करके सरकार का खजाना भरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा समाज के सभी वर्गों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाता है अतः इस बजट में व्यापारियों की विशेष रूप से केंद्रीय वित्त मंत्री को बजट में चिंता करनी चाहिए उन्होंने कहा व्यापारी आगे बढ़ेगा तो समाज का चौमुखी विकास होगा

“प्री बजट चर्चा” में व्यापारियों ने प्रमुख रूप से आगामी बजट में

1. “ई कॉमर्स पॉलिसी” लागू किए जाने

2. रिटेल ट्रेड पॉलिसी को लागू किए जाने

3. व्यापारियों का ₹10 लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने

4. सभी प्रमुख शहरों की सभी प्रमुख बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु बजट में प्रावधान रखने

5. व्यापारियों को बिना सिक्योरिटी कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की योजना

6. व्यापारियों द्वारा जमा की गई जीएसटी के अनुपात में पेंशन योजना शुरू किए जाना

7. जीएसटी की पालना के लिए कंप्यूटर एवं लैपटॉप सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाने की योजना

8. जीएसटी का सरलीकरण

(क)पेनल्टी की दरों को तर्कसंगत किया जाना

(ख) सभी जीएसटी रिटर्न त्रैमासिक दाखिल किए जाना

9. ऑनलाइन पेमेंट में एमडीआर चार्जेस समाप्त किए जाने

10. Presentiv tax की सीमा वर्तमान में 2 करोड है

जिस पर 8% और 6% (डिजिटल पेमेंट में ) प्रॉफिट माना जाता है

इसकी सीमा बढ़ाकर 5 करोड किये जाने तथा लाभ 3%से जोड़ा जाने

11. P.f और ESI की अनिवार्यता 20 कर्मचारियों की संख्या के स्थान पर 50 कर्मचारी की जाने

12. आय कर टैक्स स्लैब 5%- 10 %-15%ही रखने की अपेक्षा की

 

“प्री बजट चर्चा” कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,नगर महामंत्री अशोक भाटिया, नगर महामंत्री राजीव शुक्ला, मोहित कपूर, आशीष गुप्ता ,प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ किदवई, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे,ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, नगर उपाध्यक्ष डॉ साकेत चतुर्वेदी,मसीउज्ज जमा गांधी ,भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, राजेश सक्सेना, नगर उपाध्यक्ष रिज़वान हैदर, राधेश्याम शर्मा ,वासिफ उल्ला खान, हिमांशु गुप्ता, मोहम्मद आदिल ,सुनील सच्चर, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, ताज इदरीसी, श्याम सुंदर अग्रवाल, खजाना मार्केट के अध्यक्ष संदीप सिंहगौर, राजकुमार, अजहर खान, सौरभ अरोड़ा ,मोहम्मद शेख आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *