Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर–बुढ़वा मंगल पर खिचड़ी मेला और गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा – व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई आज रविवार को गोरखनाथ मंदिर मेला परिसर सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया मंदिर परिसर में लगाए गए जवानों को हिदायत दिए गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों, इंस्पेक्टर, दारोगा और सिपाहियों पीएसी और पुलिस कर्मचारी सोमवार की रात से ही ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैद हो जायेगे मंगलवार को जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में इंट्री मिल सकेगी ड्यूटी पॉइंट पर लगाए गए पुलिस के जवान अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखेंगे खिचड़ी मेला चढ़ाने आने वाले श्रद्धालु गण अपने-अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों को खड़ा करेंगे जिससे किसी भी आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए।