सांसद सुमेधानंद सरस्वती व महिला अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक अनुराधा सक्सेना ने किया शॉर्टफ़िल्म मंजर के पोस्टर का विमोचन

Getting your Trinity Audio player ready...

सीकर -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं द्वारा प्रस्तुत सामाजिक प्रेरणादायक हिंदी शॉर्ट फ़िल्म मंजर के पोस्टर का विमोचन भाजपा कार्यालय में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने किया। इस फ़िल्म के लेखक, निर्माता व निर्देशक मनोज मन्नू परदेशी है। इस अवसर पर सांसद सुमेधानंद ने बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि अभियान द्वारा निरंतर किये जा रहे प्रयास वाकई सराहनीय है। इस मौके पर अभियान पर लिखी पुस्तक भी भेंट की गईं। अभियान के सह- संयोजक आकाश झुरिया ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि घर से भागी हुई बेटियो का भविष्य कितना त्रासदी भरा होता है, पिता का दर्द कितना विचलित करने वाला होता है। ऐसे ही मार्मिक पहलुओं का चित्रण करती इस फिल्म की कहानी है। जवानी के जोश में होश खो देने वाली बच्चियां बहकावे में आकर बिना सोचे समझे गलत कदम उठा तो लेती हैं, लेकिन जब उनको अपनी भूल का एहसास होता है तो उनके पास सिवाय पछताने के कुछ शेष नहीं रहता। इस फ़िल्म में कलाकार प्रियांशु चौधरी, विजय कुमावत व मनोज ने शानदार अभिनय किया है। इस अवसर पर फ़िल्म के डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी, अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा , टीम सदस्य धर्म चेजारा व भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा स्वदेश शर्मा उपस्थित रहे।
डॉ.अनुराधा सक्सेना ने किया बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित शॉर्टफ़िल्म मंजर के पोस्टर का विमोचन -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं द्वारा प्रस्तुत सामाजिक प्रेरणादायक हिंदी शॉर्ट फ़िल्म मंजर के पोस्टर का विमोचन महिला अधिकारिता विभाग सीकर की सहायक निदेशक डॉक्टर अनुराधा सक्सेना ने किया। इस अवसर पर फ़िल्म के डायरेक्टर मनोज मन्नू परदेशी, अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक सुमन शर्मा, शिक्षाविद्-साहित्यकार विमला महरिया व सरोज लॉयल, अभियान टीम सदस्य धर्म चेजारा, विमल कुमार टांक आदि उपस्थित रहे। इस फ़िल्म को डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं के यूट्यूब चैनल पर 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर रिलीज की जायेगी। इससे पहले भी राजस्थान के युवा फिल्मकार मनोज मन्नू परदेशी की अभियान पर आधारित हिंदी शॉर्टफिल्म मेरा हीरो के चार पार्ट रिलीज़ हो चुके है और पाचवां पार्ट जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा। मेरा हीरो मूवीज के लिए माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बधाई संदेश प्रेषित कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *