Getting your Trinity Audio player ready...
|
अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर की मासिक समीक्षा बैठक कृषि भवन परिसर में सम्पन्न हुई । आज की बैठक में सर्वप्रथम पेंशन शहीद डॉ राम आशीष जी को नमन करते हुए बैठक का शुभारंभ अटेवा जिला संयोजक चन्दन सिंह ने किया । इस अवसर पर 12 फरवरी को गाज़ीपुर के लंका मैदान में मण्डलीय समीक्षा हेतु पेंशन पुरूष अटेवा / NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय कुमार बन्धु जी के आगमन हो रहा है । बैठक में पहुँचने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई । जिला महामंत्री सन्दीप चौधरी ने ब्लॉक पुनर्गठन के सम्बंध में नामित पर्यवेक्षको पुनः निर्देशित किया कि पुनर्गठन की कार्यवाही अतिशीघ्र करें। जिला मीडिया प्रभारी इंदु प्रकाश यादव ने बन्धु जी के कार्यक्रम के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा किया । जिला उपाध्यक्ष राजेश उपाध्याय जी ने सुझाव दिया कि गाज़ीपुर के कार्यक्रम हेतु हर कार्यालय में सघन जन सम्पर्क अभियान चलाया जाय। इस अवसर पर अटेवा अध्यक्ष मड़ियाहूं अरविन्द यादव , संरक्षक प्रेम चन्द जी , यादवेंद्र यादव, रमेश मौर्य जी आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष टी.एन. यादव एवं संचालन जिला सोशल मीडिया प्रभारी नन्द लाल पुष्पक ने किया।