एलईडी वैन के माध्यम से जगाएंगे बालिका शिक्षा की अलख

Getting your Trinity Audio player ready...

सुल्तानपुर*। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक बालिका शिक्षा एवं उन्हें सशक्त बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । अभियान में एलईडी वैन के माध्यम से जन जागरूक किया जा रहा है । इस के क्रम में विकास क्षेत्र बल्दीराय में यह वैन दो दिन आठ सार्वजनिक स्थल पर वलीपुर बाजार, बघौना बाजार, बल्दीराय बाजार, गोविंदपुर बाजार, डोभियारा चौराहा, हलियापुर बाजार, तिरहुत बाजार, पारा बाजार खड़ी होकर दो-दो घंटे के कार्यक्रम नोडल प्रभारी संदीप पाण्डेय की देख – रेख में दिखाई ।खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह द्वारा इस वैन के बारे में बताया गया कि इसके माध्यम से
बालिका की शिक्षा बीच में न रोकी जाएं और बालिकाओं को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा। ताकि अभिभावक बेटियों की शिक्षा बीच में रोके और उन्हें पढ़ाएं तथा अपना भविष्य संवारने का मौका दें। इसके लिए समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत ब्लाक में एलईडी वैन के माध्यम से अभिभावक, बच्चों को पढ़ाई के लिए जागरूक किया जा रहा है । ब्लाक में बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण मुद्दों पर जन जागरूकता अभियान के माध्यम से एलईडी वैन का प्रदर्शन 8 फरवरी एवं 9 फरवरी तक किया गया । विभाग ने कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रत्येक स्थान के लिए शिक्षक को नोडल बनाया गया है। कायाकल्प प्रभारी संदीप पाण्डेय ने बताया कि एलईडी वैन आठ एवं नव फरवरी बल्दीराय को चलाई गई हैं । प्रभारी अध्यापक द्वारा फीड बैक रिपोर्ट तथा कार्यक्रम में उपस्थित महिला पुरुष व बच्चों की संख्या कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएंगी और कार्यालय शासन को भेजेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *