Getting your Trinity Audio player ready...
|
केराकत जौनपुर।केराकत ब्लाक के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह की अजीबोगरीब कार्यशैली केराकत ब्लॉक में स्थित सैकड़ों पोल्ट्री फार्म के बजाय केराकत मुख्यालय में स्थित चिकन की दुकानों पर बर्ड फ्लू की जांच के लिए सैंपल कर रहे इकट्ठा उनका इस प्रकार का सैंपल लिया जाना बना चर्चा का विषय। गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार समय-समय पर एतिहास के तौर पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बर्ड फ्लू के लिए मुर्गियों का सैंपल लिया जाता है जबकि डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी के ब्लॉक के अंतर्गत सैकड़ों पोल्ट्री फार्म आते हैं जहाँ से मुर्गियां चिकन की दुकानों के लिए सप्लाई होती हैं वहाँ से सैंपल न लिया जाना केवल मुख्यालय पर स्थित चिकन की दुकानों पर सैंपल लिया जाना इनकी अजीबोगरीब कार्यशीली को दर्शाता है जबकि चिकन की दुकानों पर सभी मुर्गियों की सप्लाई पोल्ट्री फार्म से ही होती है यदि पोल्ट्री फार्म के मुर्गियों का ही सैंपल ले लिया जाए तो कम से कम यह तो जरूर पता चल जाएगा कि बर्ड फ्लू की शिकायत है कि नहीं इस टीम में पशु चिकित्सा अधिकारी केराकत डॉ जितेंद्र सिंह,प्रिंस यादव, मुकेश यादव, संदीप ,विवेक यादव, आशीष गौड़ आदि लोग शामिल रहे।