Getting your Trinity Audio player ready...
|
अत्यधिक प्रसव पीड़ा होता देख इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने एंबुलेंस में ही प्रसव कराने का लिया फैसला।
जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ परिवार वालों ने इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को दी भगवान की संज्ञा।
केराकत जौनपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव खेपतपुर पचवर डगरा थाना केराकत जिला जौनपुर निवासी सुषमा देवी पत्नी अमित कुमार को शुक्रवार सुबह 6 बजे अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी और दर्द से कराहने लगी। इसको देख घरवाले अत्यधिक परेशान हो गए और तुरंत एंबुलेंस 102 डायल कर प्रसव पीड़ा के संबंध में सूचना दी गई सूचना मिलते ही 15 मिनट के अंदर ही एंबुलेंस नं UP41G 2103 ,102 प्रसूति के घर पहुंच गई और मरीज को तुरंत लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना हो गई कुछ दूर जाने के बाद जब प्रसव पीड़ा अधिक बढ़ गई तो जच्चा-बच्चा की सुरक्षा को देखते हुए गाड़ी में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सिद्धार्थ सिंह एंबुलेंस में ही तत्काल प्रसव कराने का फैसला लिया और गाड़ी को साइड में लगाकर प्रसव कराने लगे और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सिद्धार्थ सिंह ने सुरक्षित प्रसव करा दिया और सुषमा देवी ने बच्ची को जन्म दिया।एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव होने एवं बच्ची के गूँजती किलकार्यो से प्रसूति के परिवार वालों में खुशी का ठिकाना न रहा और परिवार वालों ने इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सिद्धार्थ सिंह और पायलट जितेंद्र कुमार को भगवान स्वरूप मानकर उनकी सराहना करने लगे जो क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बन गया।