शिक्षक संघ द्वारा सहायक कुलसचिव पर लगाए गए आरोप से कर्मचारी संघ खफा, जांच की उठाई मांग

Getting your Trinity Audio player ready...

सहायक कुलसचिव पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने का किया जा रहा प्रयास: नंदकिशोर सिंह (कर्मचारी संघ अध्यक्ष)

जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार शिक्षक संघ के पदाधिकारी परीक्षा केंद्र निर्धारण तथा परिणाम को लेकर सहायक कुलसचिव से वार्ता करने पहुंचे और विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव से झड़प हो गई मामला प्रकाशन में आने के बाद कर्मचारी संघ ने शिक्षक संघ का विरोध करते हुए,सहायक कुलसचिव पर लगाए गए आरोप को निराधार बताते हुए जांच की मांग उठाई है।

परीक्षा परिणाम तथा केंद्र निर्धारण को लेकर शुक्रवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारी विजय सिंह तथा महामंत्री राहुल सिंह सहायक कुल सचिव पूर्वांचल विश्वविद्यालय बातचीत करने आए हुए थे इस दौरान शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारण में मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सहायक कुलसचिव से अभद्रता करने का प्रयास किया गया जिस पर सहायक कुलसचिव ने नाराजगी जाहिर करते हुए शिक्षक संघ के खिलाफ कुलपति को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है सहायक कुलसचिव ने बताया कि शिक्षक संघ द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं हमने किसी भी तरह की परीक्षा केंद्र निर्धारण व परिणाम में अनियमितता नहीं की है यह सभी पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कर्मचारी व अधिकारियों की छवि को धूमिल करने और चुनाव में अपनी अच्छी छवि बनाने के लिए किया जा रहा है हमने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र सौंपकर मामले में जांच की मांग की है और जांच में जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, वही मामला जब कर्मचारी संघ तक पहुंचा तो कर्मचारी संघ में आक्रोश उत्पन्न हो गया कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक का मंदिर है यहां कोई भ्रष्टाचार नहीं होता है, हम चाहते हैं मामले की जांच हो और मामले में अगर हमारे तरफ से किसी भी तरह की अनियमितता पाई जाती है तो हम इस्तीफा देने के लिए तैयार है मगर जांच पूरी तरीके से निष्पक्ष होनी चाहिए। कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष रामजी सिंह ने कहा कि शिक्षक संघ अपनी संख्या में अधिक होने के नाते पूर्वांचल विश्वविद्यालय पर लगातार दबाव बनाने का प्रयास करते आए हैं और वह सदा अपनी इच्छा अनुसार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्यभार को कराना चाहते हैं और इस बार उनके मंसूबे पर पानी फिर जाने के बाद वह सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में इस तरह के अपमानजनक हरकत कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अधिकारियों की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं हम सबका एक ही मांग है कि मामले की गहराई से जांच हो और जो बिल लिप्त पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और अगर शिक्षक संघ द्वारा लगाए गए सभी आरोप असत्य साबित होते हैं तो उनके भी खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व अध्यक्ष केशव प्रसाद यादव ने भी मामले का विरोध करते हुए विश्वविद्यालय कर्मचारी व अधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार के लगाए गए आरोप निराधार है हम सब मामले की जांच कराएंगे।

वॉइस शिक्षक संघ और कर्मचारी संघ के झड़प से पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों में काफी आक्रोश देखने को मिला है कर्मचारी संघ ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति से अभद्रता करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *