Getting your Trinity Audio player ready...
|
बीएसएन ग्लोबल स्कूल शाहपुर में शनिवार को वार्षिक प्रगति पत्र व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विभिन्न कक्षाओं के होनहार छात्र छात्राओं ने जिन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम और द्वितीय रैंक प्राप्त किया था उन्हें पुरस्कृत किया गया। नर्सरी से सात की कक्षा में प्रथम रैंक आने वालें विद्यार्थियों में क्रमशः अर्नव राय,सुरज मौर्य, अर्पित यादव, अव्यक्त जायसवाल,कौनैन, अदिति मौर्य, आख्या,बिट्टन मिश्रा, श्वेता वर्मा और आज़ाद गुप्ता रहे।कक्षा में दूसरे रैंक पर आने वाले विद्यार्थियों में क्रमश: वंश प्रताप सिंह,अर्थव, गंगेश, तैमूर खान,जोहरा, कृष्णा, सुष्मिता,अलिशा खान, आदित्य मौर्य और आलोक कुमार को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के निदेशक जे के जायसवाल ने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। जीवन में हमेशा सकारात्मकता बनी रहनी चाहिए तथा सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारण का होना अति आवश्यक है।विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत से अपने भविष्य का निर्माण करना चाहिए ताकि वे सशक्त राष्ट्र व समाज के निर्माण में अपना योगदान दें सकें। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी और सभी उपस्थित अविभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वसुधाधर भट्ट, भूपेंद्र प्रताप सिंह, राजु वर्मा,अनुरेश पांडेय, दुर्गा सिंह, जयप्रकाश मिश्रा,प्रदीप मौर्य,अनिल जायसवाल,हृदयेश वर्मा,
गोरखनाथ चौहान, दीपक सिंह, चन्द्रकला मौर्य, चंद्रमति , कुसुम, सुमन, प्रतिभा, अंकिता, शालिनी आदि सहित सैकड़ों अविभावक एवं शिक्षक – शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे ।