Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
जौनपुर । सही समय पर लिया गया फैसला आपको आपकी मंजिल तक पहुँचा सकता है, आपकी कड़ी मेहनत , सही फैसले और आई टेक कंप्यूटर संस्थान के अनुभवी शिक्षको के दिशा निर्देश में अध्ययनरत छात्र/छात्राओ को उनके मंजिल तक पहुचायेगा। नाइलेट द्वारा मान्य यह संस्थान विधार्थियो के लिए वरदान साबित होगा।आज शिक्षा के साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है। उक्त बाते बुधवार को राज कॉलेज में आई टेक कंप्यूटर संस्थान के उद्घाटन अवसर पर राजा अवनींद्र दत्त राजा जौनपुर ने बतौर मुख्य अतिथि कही।इससे पुर्व उन्होंने संस्थान का फीता काटकर उद्घाटन किया।
पंडित राघव शात्री ने विधि विधान से पूजन अर्चन कराया।
इस अवसर पर कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा, डिजिटल शिक्षा आज के युवाओं की महती आवश्यकता है, हर व्यक्ति को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ संजय चौबे, डॉ प्रेम चंद्र, डॉ सत्य राम प्रजापति पूर्व प्रधानाचार्य, अशोक मिश्रा, अशोक तिवारी, अंजनी श्रीवास्तव, दया शंकर निगम, श्याम रतन श्रीवास्तव, प्रशांत विक्रम सिंह, विनय ओझा, सत्य प्रकाश सिंह, राजेश श्रीवास्तव, श्रवण उपाध्याय, मेंहदी हुसैन सामिन, दिनेश राय, नीरज अस्थाना, श्रवण पांडेय, शीतला गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। आभार संचालक संजय अस्थाना ने किया।