Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।रसूलाबाद अयोध्या
महराजगंज थाना क्षेत्र के ऐमी आलापुर गांव पंचायत निवासी स्वजातीय प्रेमी युगल जोड़े की गुरुवार की प्रातः गांव के बाहर आम के पेड़ से फंदे के सहारे झूलती मिली लाश से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। प्रातः शौच को निकले लोगो ने एक साथ युवक व युवती की झूलती लाश देख भौचक रह गये। घटना की जानकारी जैसी ही गांव सहित क्षेत्र के लोगो को हुई तो देखते ही देखते आग की तरह फैल गयी और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार ऐमी दूबान निवासी बरसाती निषाद की बेटी का साकलदीपी ऐमी अलापुर निवासी गुरुमिलन निषाद के बेटे जितेंद्र निषाद का सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिजनों की शिकायत पर इसके पहले जितेंद्र निषाद को इस मामले में दिल्ली पुलिस जेल भेज चुकी थी।जो कुछ दिन पहले जेल से छूट कर घर आया था। गुरुवार को गांव के बाहर एक साथ दोनों प्रेमी युगल जोड़े की लाश झूलती देख क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुँची मुकामी पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव के कुछ लोग लड़की को बालिग व कुछ नाबालिक बता रहे है।