02 अदद चोरी की मोटरसाइकिल व 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या (क्राइम रिपोर्टर) मुकेश कुमार।जनपद अयोध्या में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के अंतर्गत थाना कोतवाली अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम के कुशल नेतृत्व में तीन अभियुक्त मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। अभि0 1. सत्यम प्रजापति पुत्र राम अछैवर निवासी जियापुर थाना कुरेभार जनपद सुलतानपुर 2. संतोष यादव पुत्र स्व0 एकादशी यादव निवासी मिर्जापुर माफी थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या 3.श्याम जी पुत्र राम कुमार शर्मा निवासी मिर्जापुर माफी थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या को दिनांक 28.04.2023 मोलनापुर शंकरगढ़ खंड़जा मार्ग 02 अदद चोरी की गयी मोटरसाइकिल सहित आदतन चोर को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली अयोध्या से मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों को सम्बंधित माननीय न्यायालय भेजा गया। अभियुक्त के पास से
एक अदद होण्डा ड्रीम मोटर साईकिल (रंग लाल काली) रजि. न. UP 32 EV 7644 चेचिस नम्बर MEJC583CD8245120 इन्जन नम्बर JC58E81243767
2. एक अदद मोटर साईकिल हीरो ग्लैमर (रंग सिल्वर –हरा व काला) रजि. न. UP 31 AQ 7143 चेसिस नम्बर MBLJA06AMGGH43859 तथा इन्जन नम्बर JA066JGGH56111 की मोटरसाइकिल बरामद की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *