Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।अयोध्या में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है।सुबह से ही सभी मतदाता इस उमस भरी गर्मी में अपने घरों से निकलकर वोट डाल रहे हैं। इस दौरान मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतदान को देखते हुए एसएसपी मुनिराज जी ने सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रहे है। मतदान में खलल डालने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई होंगी। वही एसएसपी मुनिराज ने बताया कि जनपद में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।इस चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अयोध्या पुलिस प्रतिबद्ध है।औऱ लगातार पुलिस फोर्स भ्रमणशील कर खुराफाती लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने खलल डाला।तो उन सभी पर सख्त कार्रवाई होंगी।संवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस इलाकों में पुलिस व क्यूआरटी टीम मौजूद है, जनपद में पीएसी पैरामिलिट्री फोर्स सिविल पुलिस तैनात की गईं। अयोध्या जनपद में शांतिपूर्ण मतदान रहा।