Getting your Trinity Audio player ready...
|
कानपुर देहात में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के कंचौसी रेलवे फाटक के पास शुक्रवार की रात पटरियों पर डंपर फंस गया। इससे दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन रात करीब 8:25 बजे ठप हो गया। इससे अप व डाउन की सभी ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं।
डंपर हटवाकर रात करीब 11:05 बजे ट्रेनें गुजारी जा सकीं। कंचौसी कस्बे के नहर पुल की तरफ से ईंट लदा डंपर रात करीब 8:25 बजे रेलवे फाटक पार कर रहा था। उसी दौरान अप व डाउन पटरियों के बीच पहुंचते ही डंपर में खराबी आ गई और वह पटरियों के बीच खड़ा हो गया।
इससे दिल्ली-हावड़ा रूट का आवागमन ठप हो गया। साथ ही ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। पटरियों के बीच डंपर फंसने की सूचना पर रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। डंपर को बुलडोजर से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
11:05 बजे हटा डंपर, फिर ट्रेनें हुईं रवाना
इस बीच डाउन की दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, दिल्ली-गुवाहटी राजधानी एक्सप्रेस कंचौसी स्टेशन व अप की कानपुर-इटावा मेमो परजनी हाल्ट पर व झींझक स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस व कानपुर टूंडला मेमो खड़ी रही। रात करीब 11:05 बजे डंपर हटा, तो ट्रेनें आगे बढ़ीं।