Getting your Trinity Audio player ready...
|
पुलिस व गो तस्करों में हुए मुठभेड़ ,एक घायल पांच गिरफ्तार
जौनपुर खुटहन व खेतासराय की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार देर रात्रि गो-तस्कर गैंग के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर गो-तस्कर सरफराज घायल हो गया जबकि 25000 हजार रुपये का इनामी समेत 4 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से एक पिकअप,छःराशि गोवंश,दो तमंचा 315 बोर 03 कारतूस 315 बोर, 7500 रुपये नगद बरामद किया गया है। जबकि एक गो तस्कर मौके से फरार हो गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा गो-तस्करो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में थाना खुटहन व थाना खेतासराय की संयुक्त टीम द्वारा 05 गो-तस्करो को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया व 1 गो-तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहा। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार देर रात्रि चेंकिंग के दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि शातिर दुर्दान्त गो-तस्करो का गैंग गोसाईपुर नहर पुलिया की तरफ से आ रहे है। सूचना पर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मरहट नहर के पास पहुच कर उक्त गो-तस्करो के गैंग के आने का इन्तजार करने लगे तभी तेज रफ्तार से एक वाहन आता दिखाई दिया पुलिस द्वारा इनको रोकने का प्रयास करने पर पिकप मे बैठे बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया उक्त फायरिंग के जवाब में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा ललकारने पर पिकप पर सवार सभी बदमाश गाड़ी से उतरकर खेत की तरफ फायरिंग करते हुए भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा व अन्य चार बदमाशो को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया वही एक अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया । घायल बदमाश सरफराज पुत्र अबुलैश ग्राम असरफपुर उसरहटा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को प्राथमिक उपचार सी.एच.सी.करंजाकला से सदर अस्पताल जौनपुर के लिये रेफर कर दिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों में
सरफराज पुत्र अबुलैश ग्राम असरफपुर उसरहटा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर घायल,
शहाबुद्दीन पुत्र इसरार अहमद ग्राम रोवा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ 25,000 रुपये का ईनामी ,सबील पुत्र रियाज अहमद ग्राम रोवा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ,मो0कासिफ पुत्र शहाबुद्दीन ग्राम सेठुआपारा थाना खुटहन जनपद जौनपुर, इसरार पुत्र इजहार ग्राम हरिकापुरा थाना खुटहन शामिल है।
घटना के संबंध में रविवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज शुभम तोदी ने बताया कि बीती रात खुटहन और खेतासराय की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि गो तस्कर कहीं जाने की फिराक में है इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगी है जबकि 25000 हजार के इनामी सहित कुल 5 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक पिक अप 5 गोवंश असलहे बरामद किया गया है मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है