कैडेट्स ने पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से जनसंख्या वृद्धि से होने वाली समस्याओं को दर्शाया

Getting your Trinity Audio player ready...

कैडेट्स ने पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से जनसंख्या वृद्धि से होने वाली समस्याओं को दर्शाया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। *पृथ्वी को जनसंख्या विस्फोट से बचाएं*-. इस आवाहन के साथ *विश्व जनसंख्या दिवस* के उपलक्ष्य में नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता अभियान प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय तथा एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढी के संयोजन व दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया । जिसमें कैडेट्स ने पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से जनसंख्या वृद्धि से होने वाली समस्याओं को दर्शाया कि अधिक जनसंख्या के कारण संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध ना होने से समस्याएं होना स्वाभाविक है I सभी ने इस पर चिुता व्यक्त की कि जब हमारा देश आजाद हुआ था तब हमारी जनसंख्या लगभग 36 करोड थी जो कि आज 130 करोड़ से अधिक हो चुकी हैI जिसके दुष्परिणाम के रूप में बेरोजगारी, भुखमरी, खाद्यान्न संकट, गरीबी हम सब के समक्ष एक चुनौती के रूप में है I इससे निपटने के लिए सभी को समझदारी से काम लेते हुए जनसंख्या पर नियंत्रण करना होगा I तभी इस प्रकार की समस्याओं पर नियंत्रण किया जा सकेगा और सशक्त व समृद्ध भारत का निर्माण हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *