Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
पुरानी रंजिश में युवक की हत्या
जौनपुर केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेपतपुर में पुराने ट्यूबवेल के पास उसरपुर दिल्ला का पूरा निवासी सन्तोष यादव 32 की हत्या हो गयी। गुरूवार की सुबह टहलने गये लोगो की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पंहुची पुलिस, फोरेंसिक टीम व डाग स्कायड की टीम ने छानबीन की तो वहां पर एक पर्स, टूटी चप्पल, बुकी हुई मिर्च का पैकेट एवं मोबाइल मिला। खोजी कुत्ता शौर्य ने घटनास्थल को सूंघने के बाद सीधे आरोपित के घर पंहुच गया। पुलिस ने दो लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक सन्तोष तीन बच्चों का पिता था, एवं जेसीबी संचालक था। वह बुधवार की रात देवकली अपने मित्र के पास से लौट रहा था कि रास्ते में उसकी हत्या हो गयी।