मरीज चिकित्सक छात्रों शिक्षको को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना
जौनपुर । उमानाथ सिंह स्वशासित राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 4 दिन से बिजली आपूर्ति ठप है। जिससे भीषण गर्मी से छात्र शिक्षक चिकित्सक व मरीज परेशान है, लोगों को पसीने से तरबितर होना पड़ रहा है।
बता दें कि उमानाथ सिंह स्वशासित राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में विगत चार दिन से विद्युत आपूर्ति ठप है।
जिसके चलते ना तो पंखे चल रहे हैं ना तो एसी चल रही है। उधर मरीजों की लंबी-लंबी लाइनों में पसीनो से तर-बितर होना पड़ रहा है। वही मरीज व चिकित्सक भी गर्मी से परेशान है। दूसरी तरफ मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र- छात्रोंओ को भी इस गर्मी में विद्युत आपूर्ति बंद होने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक भी गर्मी से विलविला उठे हैं। पूछे जाने पर लोगों को कहना है कि चार दिन से विद्युत नहीं है और जनरेटर सिर्फ लाइट का काम लिया जा रहा है । और पंखे चला देने पर जनरेटर बैठ जा रहा है । समुचित व वैकल्पिक संसाधन ना होने से काफी लोग गर्मी के चलते चिकित्सक, शिक्षक, छात्र, भवन से बाहर जाकर समय बिता रहे है। छात्रों ने इस मामले की कई बार शिकायत जिम्मेदारों से की, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया। बताया जाता है मेडिकल कॉलेज में बिजली आपूर्ति बंद होने से पानी की भी समस्या खड़ी हो गई है। इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पीयू के अध्यक्ष आचार्य डॉ वीरेंद्र देव भी मेडिकल कॉलेज में पहुंचे और उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या तो बढी है, लेकिन विद्युत आपूर्ति न होने से लोगों को भीषण गर्मी मे पसीने तर-बतर व मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है ।इसे तत्काल विद्युत आपूर्ति किया जाए। उन्होंने भारतीय स्वदेशी चिकित्सा पद्धति, आयुष योग, आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा से युक्त वैलनेस सेंटर की स्थापना की जाने की मांग भी किया।