Getting your Trinity Audio player ready...
|
हस्तलिखित पटल -पत्रिका, उद्घोष’ के सितम्बर अंक का हुआ प्रकाशन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
गोण्डा। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के विज्ञान-संकाय में शनिवार को ‘उद्घोष’ हस्तलिखित पटल पत्रिका के सितम्बर अंक का विमोचन प्राचार्य रवीन्द्र पांडेय ने किया।प्राचार्य डा. पाण्डेय ने पटल पत्रिका का अनावरण कर संपादक मण्डल के सभी सदस्यों को शुभकामना देकर छात्र – छात्राओं को रचनात्मक कार्यो में सक्रिय होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस पत्रिका का संपादन महाविद्यालय के दो मेधावी छात्र पुष्कर बाबू एवं जितेश कांत ने किया है। पत्रिका के सोलह पन्नों में प्राचार्य संदेश, संपादकीय, साक्षात्कार, बोली-बानी, नवाचार, फ़ेसबुक वाल, विरासत, पर्यावरण, एक दृष्टि, कैंपस रोजगार, हकीकत, मुद्दा, शोध केंद्र, फ्यूचर शॉक स्तम्भ शामिल किए गए हैं।
पत्रिका विमोचन में प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र पांडेय, प्रो. शैलेन्द्र नाथ मिश्र, प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. सरवन, प्रो. मनोज मिश्र एवं कालेज के छात्र शामिल रहे।