Getting your Trinity Audio player ready...
|
रिपोर्ट नीतीश जायसवाल आजमगढ़ ब्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत के सुभाष नगर वार्ड नं01में गैस एजेंसी की एक गाड़ी से कुचलकर बच्चे की मौत हो गई, घटना की सूचना मिलती पुलिस मौके पर पहुंची, और चालक व गैस एजेंसी की गाड़ी को कब्जे में लेते हुए जहां थाने पर भेज दिया, वहीं बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जानकारी के मुताबिक प्रिंस उर्फ देवांश पुत्र प्रमोद सोनकर उम्र ढाई वर्ष अपने घर के पास सड़क पर लगभग साढ़े आठ बजे सुबह खेल रहा था। रास्ते में पहले से ऑटो खड़ी थी। जिससे गैस एजेंसी की पिकअप बगल से क्रॉस करने लगी, तभी प्रिंस पिकअप की चपेट में आ गया, और पिकअप का पिछले चक्का देवांश के सर पर चढ़ गया, इसके बाद परिजन देवांश को पीएचसी केंद्र अजमतगढ़ ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाकर नगर के लोग जाम लगाने का प्रयास कर रहे थे कि उसी दौरान चौकी प्रभारी अजमतगढ़ राजेन्द्र प्रसाद सिंह व जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पान्डेय मौके पर पहुंचकर लोगो को समझा बूझकर मामले को शांत कराया, इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और चालक व पिकअप को हिरासत में लेकर कोतवाली भेजा , बता दें कि देवांश माता-पिता का इकलौता पुत्र था ।