Getting your Trinity Audio player ready...
|
‘हम तुम्हें चाहते हैं’ 13 अक्टूबर को रिलीज होगी
एसआरजी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले गोविंद बंसल और रेमा लाहिड़ी द्वारा निर्मित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘हम तुम्हें चाहते हैं’ 13अक्टूबर को रिलीज होगी। राजन लायलपुरी द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म से नवोदित अभिनेता जन्मेजय सिंह बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। ‘हम तुम्हें चाहते हैं’ में जन्मेजय सिंह ने मुख्य किरदार निभाया है जो खुद को एक प्रफुल्लित करने वाले और जटिल प्रेम त्रिकोण में पाता है। फिल्म उन हास्यप्रद और हृदयस्पर्शी स्थितियों की पड़ताल करती है जो तब उत्पन्न होती है जब वह दो आकर्षक महिलाओं के बीच फंस जाता है। जिसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता और अनुस्मृति सरकार ने जीवंत किया है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म प्यार और हंसी का एक आनंदमय मिश्रण पेश करने का वादा करती है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय