एस आर ग्रुप के छात्रों को भू विज्ञान नवाचार पर किया गया पुरस्कृत

Getting your Trinity Audio player ready...

एस आर ग्रुप के छात्रों को भू विज्ञान नवाचार पर किया गया पुरस्कृत

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप के छात्रों को 9-13 अक्टूबर, 2023 के दौरान बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोसाइंसेज (डीएसटी), लखनऊ में “पृथ्वी और लोगों के लिए भूविज्ञान नवाचार” विषय पर ‘पृथ्वी एचबी विज्ञान सप्ताह, 2023’ आयोजित किया गया था। ‘निदेशक-प्रोफेसर डॉ एम.जी. ठक्कर’, द्वारा स्वागत भाषण’ दिया गया I मुख्य अतिथि-डॉ. नवीन जुयाल, पूर्व वैज्ञानिक, पीआरएल, अहमदाबाद का ‘हिमालयी क्षेत्र में भूविज्ञान का महत्व और इसके सामाजिक प्रभाव’ विषय पर व्याख्यान बहुत ही आकर्षक था। एसआरआईएमटी के छात्रों को संबंधित कार्यक्रमों में पुरस्कारों से सम्मानित किया गया: अखिल मिश्रा बायोटेक्नोलॉजी प्रथम पुरस्कार (कविता), श्रुति त्यागी बायोटेक्नोलॉजी द्वितीय पुरस्कार (भाषण), पवन वर्मा सिविल ब्रांच प्रथम सांत्वना पुरस्कार (कविता), पारस सिविल ब्रांच प्रथम सांत्वना पुरस्कार (भाषण), नंदिनी चौरसिया बायोटेक्नोलॉजी (कविता) द्वितीय सांत्वना पुरस्कार, और एसआरआईएमटी को उन पर गर्व हुआ। एसआरजीआई ग्रुप के माननीय चेयरमैन, श्री पवन सिंह चौहान ने भविष्य में नवीन विचारों को लागू करने के मार्ग की दिशा में नई अंतर्दृष्टि के मद्देनजर अपने संगठन के छात्रों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा बीएसआईपी के निदेशक को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *