मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्रबंधक अब्दुल कादिर खान ने किया नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी सेन्टर का उद्घाटन।
जौनपुर ।
विकास खण्ड करंजाकला क्षेत्र के मल्हनी बाज़ार में शांत वातावरण, एयर कंडीशन व इंटरनेट की सुविधा युक्त नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी सेंटर का उद्घाटन 17 अक्टूबर दोपहर समय 3:00 बजे मुख्य अतिथि डॉ अब्दुल कादिर खान प्रबंधक मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर के द्वारा फीता काटकर के उद्घाटन संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि ने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी सेंटर में सुविधाओं को देखकर के बहुत प्रसन्नित हुए और कहां की इस लाइब्रेरी के तहत क्षेत्र के दर्जनों गांव के बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा जो बच्चे डिस्टेंस शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए यह डिजिटल लाइब्रेरी हितकारी साबित होगा। ग्रामीणांचल में बच्चों के घर पर ऐसा वातावरण नहीं हो पता है। जैसा शिक्षा के लिए चाहिए होता है। गांव के बच्चे आस पास के शोर- गुल और इंटरनेट के कनेक्टिविटी से काफी जूझते रहते हैं जिस कारण शिक्षा में बाधा उत्पन्न होता है। अब इन समास्यों से शिक्षार्थी पाएंगे छुटकारा।
बतादे कि खुटहन से जौनपुर मार्ग में स्थित नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी सेंटर ध्रुव कटरा मल्हनी बाजार जौनपुर में R.S.K.D.P.G कॉलेज के अध्यापक अनिल यादव ने कहा कि मल्हनी बाजार के आसपास कई महाविद्यालय है। यहां के जो बच्चे महाविद्यालय से पढ़ाई करने के उपरांत वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए डिजिटल शिक्षा के तहत मोटी रकम लगा करके मोबाइल ऐप के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं। उनके लिए स्थाई और सुविधाजनक स्थान इससे अच्छा नहीं हो सकता। यहां पर बच्चे शांति पूर्वक वाताअनुकूलन में अच्छे से अपनी पढ़ाई को कर सकते हैं और लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।
इस अवसर पर डॉक्टर जुल्फेकार खान (नूरुद्दीन गर्ल्स पीजी कॉलेज), जय हिंद (पूर्व प्रधान), हिमांशु यादव, विजय यादव, अजय यादव, पवन यादव (अध्यापक), अखिलेश, नीतू मैडम (छत्रपति बप्पा गुलालपुर) जनता एंड संस के प्रबंधक जितेंद्र यादव, बबलू वर्मा, ध्रुव सेठ, जसवंत यादव मनोज अग्रहरी,ओमप्रकाश विश्वकर्मा, दुर्गेश अग्रहरी, आदि लोग उपस्थित रहे।