नगर में गूंजे माता के जयकारे पंडालों में मां भगवती का हो रहा आगमन

Getting your Trinity Audio player ready...

*नगर में गूंजे माता के जयकारे पंडालों में मां भगवती का हो रहा आगमन*

अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।नवरात्र के प्रथम दिन जहां नगर के 28 प्रतिमा पंडालों में मां भगवती का आगमन हो गया है और पूजा अर्चना आरंभ हो गई है वही जनपद की राम लीला भी गणेश पूजन के उपरांत प्रारंभ हो गई है। केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी जोर शोर से तैयारी में लगे हुए हैं। महोत्सव से संबंधित प्रमुख कार्यों में राम पथ पर होने वाले दुर्गा पूजा आयोजन स्थलों पर समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है जिससे केंद्रीय समिति तथा आयोजन समिति के पदाधिकारी नाराज हैं। नगर निगम, विद्युत विभाग, पी डब्लू डी,वन विभाग, जल निगम नगर इकाई आदि विभागों के कार्य अत्यंत तीव्र गति से चल रहे हैं। केंद्रीय समिति सह संयोजक गगन जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय समिति के विभाग प्रमुख जे एन चतुर्वेदी, सुप्रीत कपूर, राजेश गौड़, जनार्दन पांडे, अजय विश्वकर्मा, संजय श्रीवास्तव, रोहित अग्रवाल लगातार भ्रमणशील रहकर तैयारियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया दुर्गा पूजा की तैयारी अंतिम चरणों में है ।सभी पूजा पंडाल लगभग बनकर तैयार हो गए हैं तथा अगले दो-तीन दिनों में सभी मूर्तियां अपने अपने पूजा पंडालों में पहुंच जाएंगी। केंद्रीय समिति के जोनल प्रमुख गण अतुल सिंह, बजरंगी साहू, आलोक शंकर, राजू जायसवाल, अखिलेश पाठक, पवन निषाद, अमित कनौजिया,दीपक गौतम, चंदन गुप्ता, विशाल गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, सुनील मौर्या, अंजनी पांडे आदि ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने की अपील जिला प्रशासन से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *