Getting your Trinity Audio player ready...
|
स्मार्टफोन पाकर
छात्राओं में उल्लास की लहर दौड़ गयी:प्राचार्या डॉ. अलका निवेदन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना डिजिशक्ति के अंतर्गत भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री में स्नातक अंतिम वर्ष की छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अलका निवेदन ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशानिर्देशन और प्रेरणा से आज हर स्नातक विद्यार्थी के पास अपना स्मार्टफोन र्है, जिससे वो अपनी शिक्षा और ज्ञान को दोगुनी रफ़्तार दे सकेंगे तथा स्मार्टली सामाजिक और समसामयिक गतिविधियों से अवगत रह सकेंगे। स्मार्टफोन पाकर सभी
छात्राओं में उल्लास की लहर दौड़ गयी और सभी ने एक स्वर में अपनी वर्तमान सरकार का आभार व्यक्त किया।