नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लाईज, (एन.सी.बी.ई.) उत्तर प्रदेश का अधिवेशन सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लाईज, (एन.सी.बी.ई.) उत्तर प्रदेश का अधिवेशन सम्पन्न

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। नेशनल कन्फेडरेशन आफ बैंक इम्प्लाईज ने ट्रेड यूनियन आंदोलन को गतिशील बनाने में सदैव प्रमुख
भूमिका निभाई है। हमने सदस्यों के हितों के प्रतिकूल उठने वाले कदमों का विरोध करने में सदैव ही अग्रणी
भूमिका का निर्वाहन किया है। भविष्य में भी हमारा यही प्रयास रहेगा कि बैंक कर्मचारियों को समुचित वेतन भत्ते
एवं बेहतर सेवा शर्तें उपलब्ध होती रहें। उक्त उद्गार यहाँ गन्ना किसान संस्थान में आयोजित नेशनल
कन्फेडरेशन आफ बैंक इम्प्लाईज (एन.सी.बी.ई.) उत्तर प्रदेश इकाई के षष्ठम् वार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन के अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री काम० संजीव बदलिश ने व्यक्त किये।
पूरे देश भर से पधारे सदस्यों, प्रतिनिधियों एवं पर्यवेक्षकों से खचाखच भरे प्रेक्षागृह में संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों काम० संजीव बंदलिश, काम० आर बालाजी, काम० अरुण भगोलीवाल, काम वाई के अरोड़ा, काम० दिनेश कुमार सिंह, प्रदेश इकाई के महामंत्री काम अखिलेश मोहन, अध्यक्ष काम० वी. के. शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ अधिवेशन विधिवत शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि आनन्द विक्रम, महा प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल ने अपने संबोधन में अधिवेशन की सफलता हेतु शुभ कामनायें देते हुये आशा व्यक्त की कि एन.सी.बी.ई. के कुशल एवं सक्षम नेतृत्व द्वारा देश के बैंकिग उद्योग को नई ऊँचाईयों तक पहुचाने में सार्थक योगदान बना रहेगा । सभा को संबोधित करते हुये प्रदेश महामंत्री काम अखिलेश मोहन ने कहा कि एन.सी.बी.ई. ने बैंकिंग उद्योग में ट्रेड यूनियन आंदोलन को एक नई दिशा प्रदान की है तथा भविष्य की किसी भी चुनौती के लिये हमारा नेतृत्व पूर्णतः सक्षम है। सभा को काम० वाई. के अरोड़ा, काम० अरूण भगोलीवाल, काम० राजीव सिंह सेंगर, महामंत्री (अधिकारी संघ) आदि ने भी संबोधित किया। अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्री वाई. के. शर्मा ने की। सभा में उपस्थित महानुभावों का स्वागत करते हुये स्वागत समिति के अध्यक्ष काम० दिनेश कुमार सिंह ने समस्त अतिथियों का समारोह में प्रधारने हेतु आभार व्यक्त करते हुये अभिनन्दन
किया।
प्रतिनिधि सत्र में महामंत्री रिपोर्ट तथा संगठन के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात बँकिंग क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े 19 प्रस्तावों को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विचारार्थ एवं स्वीकार करने हेतु प्रस्तुत किया गया जिनमें श्रमिक विरोधी कानूनों की समाप्ति, बैंकों के निजीकरण का विरोध, सभी कर्मचारियों को बोनस का भुगतान, बारहवें वेतन पुनरीक्षण समझौते को शीघ्र सम्पन्न करने, आउट सोसिंग को समाप्त करना, केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत अनुकंपा भर्ती योजना अविलम्ब लागू किया जाना, पेंशन और पारिवारिक पेंशन को अपडेट करना आदि प्रमुख हैं। चुनाव अधिकारी काम० जय आनन्द सिन्हा एवं अमित सिंह द्वारा आगामी त्रैवार्षिक अवधि हेतु प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न किया गया जिसमें काम दिनेश कुमार सिंह को महामंत्री तथा काम० वाई. के शर्मा को अध्यक्ष एवं सभी घटक बैंकों से अन्य पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। मंच का सफल संचालन काम० अनिल श्रीवास्तव एवं सुश्री शुभ्रा अग्रवाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *