अंतिम सांसे गिन रही माँ गोमती को बचाने के लिए आगे आये समाज: रामाशीष

Getting your Trinity Audio player ready...

अंतिम सांसे गिन रही माँ गोमती को बचाने के लिए आगे आये समाज: रामाशीष

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। गंगा समग्र लखनऊ महानगर द्वारा गोमती फ्रंट -शालीमार विनायकपुरम गोमती नगर विस्तार में गोमती नदी पर गोष्ठी व शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर खीर भोज व सहभोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने गंगा माता व भगवान वाल्मीकि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण करके किया।उन्होंने उपस्थित सभी गंगा सेवको से जल एवं जंगल के प्रति लोगो को सचेत रहने का आग्रह किया उन्होंने बताया कि जब तक गंगा की सहायक नदियां स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त नही होंगी तब तक गंगा नदी साफ नही होगी इसलिए जो लोग गोमती नदी के तट पर निवास करते है उन्हें देखना है गोमती जी अंतिम सांस गिन रही है जिसके परिणाम स्वरुप यहां के सभी जल स्रोत प्रदूषित है।हम सभी को गंगा समग्र द्वारा होने वाले कार्यों में सहभागी होकर मां गोमती को बचाना है। कार्यक्रम में प्रांतीय संगठन मंत्री लाल जी भाई प्रांतीय संयोजक तीर्थराज गोमती भाग के संयोजक अनुराग पांडे प्रचार आयाम के प्रमुख रोशन गंगा वाहिनी के प्रमुख व कार्यक्रम के आयोजन सी पी सिंह गंगा सेविका आयाम प्रमुख दिव्या पांडे वृक्षारोपण आयाम प्रमुख संजीव श्रीवास्तव गंगा सेविका आयाम सह प्रमुख सोनी सिंह लखनऊ पूर्व जिला संयोजक सुधीर श्रीवास्तव प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर प्रभास पाठक प्रांतीय संपर्क आयाम के प्रमुख गुलाब चंद्र मौर्य दक्षिण लखनऊ जिला के संयोजक रुद्रदेव तालाब आयाम के प्रमुख ब्रह्मानंद उत्तर जिला के संयोजक रजत अवस्थी प्रांतीय कोषाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पाव आयाम प्रमुख उमेश राय लखनऊ ग्रामीण संयोजक अवधेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *