Getting your Trinity Audio player ready...
|
डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड की जांच नेगेटिव आ रही है, बुखार के मरीजों की संख्या घट रही है: सीएमएस डॉक्टर एस एस रजा
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदरनगर आलमबाग के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस एस रजा ने भेंटवार्ता में बताया कि बुखार के मरीजों की संख्या दिनों दिन कम होती जा रही है जो अच्छे संकेत हैं। डेंगू मलेरिया टाइफाइड की जांच की जा रही है जो नेगेटिव आ रही है बहुत अच्छी बात है। डॉक्टर रजा ने कहा कि फुल आस्तीन की शर्ट पहने, मच्छरों से बचाव करें। इस बार बुखार का पैटर्न बदला हुआ है जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू की जांच की जा रही है। वैज्ञानिकों के अनुसार बुखार आने के बाद कम से कम 5 दिन के बाद ही जांच करानी चाहिए। प्रतिदिन ओपीडी में दो सौ से अधिक मरीज आते हैं जिनमे चार दर्जन मरीज बुखार के होते हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों से बचाव करें , फुल आस्तीन की शर्ट पहने आसपास जलभराव ना होने दे। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, फीवर आने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श करें। सरकारी अस्पतालों में सभी दवाइयां नि:शुल्क मिलती है सभी जांच नि:शुल्क की जाती है। इस बार का बुखार हाइग्रेड है। दवाइयां दी जा रही है,5 दिन में ठीक हो जा रहे हैं। डॉक्टर से परामर्श करने में देरी ना करें, तुरंत परामर्श ले।