थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम द्वारा गैंग्स्टर एक्ट का वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम द्वारा गैंग्स्टर एक्ट का वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ, एस0बी0 शिरडकर महोदय द्वारा कानून व्यवस्था से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटित घटनाओं का त्वरित सफल अनावरण किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी, आशीष श्रीवास्तव व अपर पुलिस उपायुक्त, सैय्यद अली अब्बास के दिशा-निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, विभूतिखण्ड अनिंद्य विक्रम सिंह, के निकट पर्यवेक्षण में अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना विभूतिखण्ड कमिश्नरेट लखनऊ के नेतृत्व में थाना विभूतिखण्ड पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत गैंग्स्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शिवा गुप्ता पुत्र स्व0 अजय कुमार गुप्ता निवासी – 2 /270 विराजखण्ड थाना विभूतिखण्ड गोमतीनगर लखनऊ उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्त के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

घटना का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने कहा कि

थाना विभूतिखण्ड लखनऊ पर दिनांक 02.11.2023 को प्रभारी निरीक्षक, थाना विभूतिखण्ड द्वारा शिवा गुप्ता उपरोक्त (गैंग सदस्य) व अन्य 06 नफर अभियुक्तों के विरुद्ध मु.अ.सं.- 0486/2023 धारा – 3 ( 1 ) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक, थाना चिनहट, लखनऊ द्वारा सम्पादित की जा रही है। अभियुक्त उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसका एक संगठित गिरोह है, जो अपनी गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था, उच्चाधिकारी गण से प्राप्त आदेश निर्देश के क्रम में व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना विभूतिखण्ड की पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व जमीनी सूचना संकलन कर अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त शिवा गुप्ता उपरोक्त को डा० तरुनी लाल चन्दानी क्लीनिक इएनटी के पास सेक्टर 5 डी ब्लाक इन्दिरानगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। अभियोग से सम्बन्धित अन्य अभियुक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मो. रेहान को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। शेष वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *