Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
अलग-अलग थाना क्षेत्रो में हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
1-गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर आजमगढ़ में 10,10 हजार व जौनपुर में 25 25 हाजर रुपए का इनाम है घोषित
2-आजमगढ़ गोरखपुर जौनपुर सहित आसपास के जनपदों के विभिन्न स्थानों में दर्जन आपराधिक मुकदमे है दर्ज
जौनपुर, 04 नवंबर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार की देर रात खुटहन,खेतासराय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुए मुठ़भेड़ में 1 अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार किया गया है। अपराधी के पास से तमंचा कारतुस व नगद रूपया किया गया है। वहीं इसका एक साथी रात्रि अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा है।इसी क्रम में सरपतहां व शाहगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 1 इनामिया अपराधी भी रात्रि में पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार कियागया है।इसके पास से एक देशी तमन्चा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व नगद रुपया बरामद किया गया हैं। यह पहले मुठभेड़ में भाग हुआ दूसरा अपराधी था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में शनिवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार शाहगंज शुभम तोदी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में थाना अध्यक्ष खुटहन व खेतासराय के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि इस दौरान अपराधियों से सुइथा खुर्द नहर के पास पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा साथी मौके से भाग निकला था वहीं दूसरी तरफ शाहगंज व सरपतहा पुलिस टीम द्वारा भी वाहन चेकिंग के दौरान भागे हुए बदमाश को मुठभेड़ के दौरान शाहगंज थाना क्षेत्र के गुबड़ी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मडगार्ड में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त राम भुज यादव ने पूछताछ के दौरान बताया कि अभी मेरा एक साथी मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया है मैं वहां से भाग रहा था दोनों बदमाशों के ऊपर आजमगढ़ व जौनपुर सहित अन्य थानों में गंभीर अपराधी के मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के ऊपर आजमगढ़ में 10 ,10 हजार जबकि जनपद जौनपुर में इनके ऊपर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित है दोनों को गिरफ्तार कर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अपराधियों में रोहित यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी कोहङा थाना शाहगंज जौनपुर व रामभुज यादव पुत्र ज्ञान प्रकाश यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर शामिल है। इन दोनों के ऊपर आजमगढ़ गोरखपुर जौनपुर सहित अन्य जनपदों की थाना क्षेत्र में लगभग दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।