Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंस्पेक्टर विद्या सागर पाल के नेतृत्व में पचदेवरा पुलिस ने आधा दर्जन अभियुक्त किए गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। जनपद हरदोई में अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देश में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (प०) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के मार्ग दर्शन व प्रभारी निरीक्षक पचदेवरा के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारन्टी अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र रामकुमार नि० ग्राम मुर्तजानगर थाना पचदेवरा जनपद हरदोई व 5 नफर अभियुक्तगण 1. अनुराग पुत्र रमेश चन्द उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम विल्हैया मैकपुर थाना पचदेवरा जनपद हरदोई 2. दिनेश पुत्र लक्ष्मण उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम मनभावनगंज थाना पचदेवरा जपनद हरदोई 3. नन्हे पुत्र रामदास उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुर्रियाकलां थाना कांठ जिला शाहजहांपुर 4. मुन्नालाल पुत्र छोटे लाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम नई बस्ती थाना पचदेवरा जनपद हरदोई 5. माया प्रकाश पुत्र सुरेन्द्र पाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नई बस्ती थाना पचदेवरा जनपद हरदोई को शान्ति भंग में अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त को सम्बन्धित माननीय न्यायालय हरदोई के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।