अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड ‘मैथलेटिक्स-२०२३

Getting your Trinity Audio player ready...

अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड ‘मैथलेटिक्स-२०२३’

गणित एक समाजोपयोगी विषय है

– देश-विदेश से पधारे बाल गणितज्ञों की आम राय

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड ‘मैथलेटिक्स-२०२३’ में प्रतिभाग हेतु लखनऊ पधारे नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में एक स्वर से कहा कि गणित एक समाजोपयोगी और रूचिकर विषय है। बहुत से लोग गणित को कठिन विषय बताते हैं जबकि गणित बहुत ही आसान व रूचिकर विषय है। बस इस विषय को रूचि से पढ़ना चाहिए। ये छात्र गणित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु खासे उत्साहित दिखे। छात्रों ने एक स्वर से कहा कि वे गणित प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान का प्रदर्शन तो करेंगे ही, साथ ही विभिन्न देशों के छात्रों से दोस्ती करने का अवसर भी मिलेगा। सी.एम.एस. में मिले आपसी पारिवारिक माहौल व मेहमानवाजी से प्रतिभागी छात्र गदगद् नजर आये। विदित हो कि ‘मैथलेटिक्स-२०२३’ का आयोजन ३० नवम्बर से ३ दिसम्बर २०२३ तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड का उद्देश्य छात्रों की मेन्टल मैथमेटिक्स क्षमता को बढ़ाने एवं गणित के प्रति उनके रुझान को बढ़ाना है।

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस ओलम्पियाड का उद्देश्य भावी पीढ़ी को मात्र एक कुशल गणितज्ञ बनाना ही नहीं है अपितु इसके माध्यम से भावी पीढ़ी को अच्छे बुरे की पहचान करने वाला एक संवेदनशील विश्व नागरिक बनाना है। इस अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर देश-विदेश के बाल गणितज्ञों को अपनी योग्यता व क्षमता को परखने का अवसर मिलेगा, साथ ही उनमें एकता व सौहार्द की भावना भी विकसित होगी। ‘मैथलेटिक्स-२०२३’ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या अनुपमा चेकर ने बताया कि मैथलेटिक्स-२०२३ की प्रतियोगिताएं चार वर्गों में आयोजित की जायेंगी, जिनमें ग्रुप-ए के अन्तर्गत कक्षा ३ व ४ के छात्र, ग्रुप-बी के अन्तर्गत कक्षा ५ व ६ के छात्र, ग्रुप-सी के अन्तर्गत कक्षा ७ व ८ के छात्र जबकि ग्रुप-डी के अन्तर्गत कक्षा ९ व १० के छात्र प्रतिभाग करेंगे। इन प्रतियोगिताओं में नम्बर निंजा (गणित खेल), मैथडोकू

(पजल), मैथ्सकैटर्स (क्विज), कॉन्फैबुलर्स (वाद-विवाद), मैथेमेटिकम लि मोडेल (माडल मेकिंग) आदि प्रमुख हैं। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘मैथलेटिक्स-२०२३’ का उद्घाटन आज अपरान्हः ४.०० बजे सी.एम. एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहा है। डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. जय प्रकाश पाण्डेय उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि ‘मैथलेटिक्स-२०२३’ की प्रतियोगिताएं १ दिसम्बर को प्रातः १०.०० बजे से प्रारम्भ होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *