एक्टर भाग्यश्री, गुलशन ग्रोवर समेत कइयों को श्रेया भारत अवॉर्ड से नवाजा गया

Getting your Trinity Audio player ready...

एक्टर भाग्यश्री, गुलशन ग्रोवर समेत कइयों को श्रेया भारत अवॉर्ड से नवाजा

कला, संस्कृति, साहित्य, उद्यमिता, शिक्षा, खेल, कृषि, महिला सशक्तिकरण व सामाजिक क्षेत्र के कई विभूतियों को मिला सम्मान

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। वृन्दावन स्थित होटल ऑर्नेट में श्रेया फाउंडेशन की ओर से ‘श्रेया भारत अवॉर्ड 2023’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अभिनेत्री भाग्यश्री और अभिनेता गुलशन ग्रोवर समेत कई कलाकारों व अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्रेया फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमंत कुमार राय, सीएमडी संगीता राय और भविष्य की वाइस चेयरपर्सन श्रेया राय ने कला, संस्कृति, साहित्य, उद्यमिता, शिक्षा, खेल, कृषि, महिला सशक्तिकरण व सामाजिक क्षेत्र में अपने कार्य के बलबूते अलग पहचान बनाने वाले लोगों को ‘श्रेया भारत अवॉर्ड-2023’ से नवाजा। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री, मोना सिंह, स्नेहा उल्लाल, पाखी हेगडे और अभिनेता गुलशन ग्रोवर, पुनीत इस्सर, राकेश बेदी, हेमंत बिरजे व वीरेंद्र सक्सेना का नाम शामिल है।इसी तरह अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पेंट आर्टिस्ट निधि खन्ना, समाजसेवी गौरव प्रकाश और कवि सर्वेश अस्थाना का भी सम्मान हुआ।

फिल्म ‘लालच, प्यार और धोखा’ का ट्रेलर लांच
समारोह के दौरान श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनी फिल्म ‘लालच, प्यार और धोखा’ का ट्रेलर लांच किया गया। जिसे दर्शकों ने जमकर सराहा।

फिल्म के पांच गाने भी किए गए रिलीज
अवॉर्ड फंक्शन शुरू होने के पहले फिल्म ‘लालच, प्यार और धोखा’ के पांच गाने भी रिलीज किए गए। जिसे श्रोताओं का बेहद प्यार मिला। गानों में ‘ख्वाब से बाहर मिलो जरा’, ‘इश्क अधूरा’, ‘अधूरी जिंदगी’, ‘तेरे बिन जिंदगी’ और अधूरा इश्क शामिल हैं।

श्रेया फाउंडेशन के बारे में-
श्रेया फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2020 में श्रेया ग्रुप के संस्थापक व अध्यक्ष हेमंत कुमार राय ने की थी। जो अपनी स्थापना के दिन से लगातार गरीब व मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने, गरीबों के मुफ्त इलाज, निःशुल्क शिक्षा, वृद्धा आश्रम, ब्लड डोनेशन और हेल्थ कैंप जैसी गतिविधियों के जरिए सामाजिक सुधार में प्रयासरत है।भारत के चार शहरों लखनऊ, कुरमूल, गुवाहाटी और हैदराबाद में पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।फाउंडेशन का मुख्य कार्यालय मुंबई और क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ में स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *