Getting your Trinity Audio player ready...
|
अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदेश के 05 जनपदों के सफल उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया
अमित मोहन प्रसाद ने खादी बोर्ड मुख्यालय में खादी ग्रामोद्योग सेक्टर में अच्छा कार्य करने वाली प्रदेश की सफल इकाईयों की विवरण पट्टिका का किया अनावरण
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग अमित मोहन प्रसाद ने आज यहाँ तिलक मार्ग स्थित खादी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के 05 जनपदों के सफल उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कृत उद्यमियों /लाभार्थियों में राजेश प्रसाद (फ्लोर मिल) जनपद-गाजीपुर, अविनाश कुमार (कैरी बैग का उत्पादन) जनपद-लखनऊ, विजय प्रताप सिंह (लौह कला) जनपद-रायबरेली, इन्द्रसेन यादव (सोलर पैनल) जनपद-उन्नाव तथा रूचिता सिंह (बेकरी) जनपद-बाराबंकी थे।
अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग ने सफल उद्यमियों से यह आग्रह किया गया कि अपनी ही तरह अपने क्षेत्र के कम से कम 05 उद्यमियों को कुटीर उद्योग की स्थापना करने हेतु उत्प्रेरित करें, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो सके तथा प्रदेश व देश हित में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को अधिक मजबूती मिल सके।
अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग अमित मोहन प्रसाद ने इस अवसर पर खादी बोर्ड मुख्यालय के नवीन भवन में खादी ग्रामोद्योग सेक्टर में अच्छा कार्य करने वाली प्रदेश के प्रत्येक जनपद की सफल इकाईयों की विवरण पट्टिका का अनावरण भी किया। इस अवसर पर बोर्ड के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।