Getting your Trinity Audio player ready...
|
*उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल चलायेगा मकर संक्रान्ति व पौष पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन*
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। रेल यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मकर संक्रान्ति व पौष पूर्णिमा के अवसर पर लखनऊ मंडल द्वारा अयोध्या कैंट – प्रयागराज संगम -अयोध्या कैंट के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है जो निम्नानुसार है :-
1. *गाड़ी संख्या 04223 अयोध्या कैंट – प्रयागराज संगम* (वाया माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन- सुलतानपुर जंक्शन) अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन (2 फेरा )
गाड़ी संख्या 04223 अयोध्या कैंट–प्रयागराज संगम अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.01.2024 व 24.01.2024 को अयोध्या कैंट से सायं 19:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन क्रमश : दिनांक 15.01.2024 व 25.01.2024 को समय 02:00 बजे प्रयागराज संगम पहुँचेगी l यह ट्रेन अयोध्या कैंट – प्रयागराज संगम के मध्य मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएगी एवं इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 12 कोच रहेगे l l
2. *गाड़ी संख्या 04224 प्रयागराज संगम – अयोध्या कैंट* (वाया सुलतानपुर जंक्शन -माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन) अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन (2 फेरा )
गाड़ी संख्या 04224 प्रयागराज संगम -अयोध्या कैंट अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 15.01.2024 व 25.01.2024 को समय 14:50 बजे प्रयागराज संगम से प्रस्थान करके रात्रि 23:00 बजे अयोध्या कैंट पहुँचेगी l यह ट्रेन प्रयागराज संगम -अयोध्या कैंट के मध्य मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएगी एवं इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 12 कोच रहेगे l
3. *गाड़ी संख्या 04225 अयोध्या कैंट – प्रयागराज संगम* (वाया माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन- सुलतानपुर जंक्शन) अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन (2 फेरा )
गाड़ी संख्या 04225अयोध्या कैंट–प्रयागराज संगम अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.01.2024 व 24.01.2024 को अयोध्या कैंट से सायं 22:15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन क्रमश : दिनांक 15.01.2024 व 25.01.2024 को समय प्रात: 04:00 बजे प्रयागराज संगम पहुँचेगी lयह ट्रेन अयोध्या कैंट – प्रयागराज संगम के मध्य मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएगी एवं इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 12 कोच रहेगे l
4. *गाड़ी संख्या 04226 प्रयागराज संगम- अयोध्या कैंट* (वाया सुलतानपुर जंक्शन- माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन) अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन (2 फेरा )
गाड़ी संख्या 04226 प्रयागराज संगम-अयोध्या कैंट अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 15.01.2024 व 25.01.2024 को समय रात्रि 21:45 बजे प्रयागराज संगम से प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 04:00 बजे अयोध्या कैंट पहुँचेगी l यह ट्रेन अयोध्या कैंट –प्रयागराज संगम- के मध्य मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएगी एवं इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 12 कोच रहेगे l
नोट:- यात्रियों से अनुरोध है कि उपरोक्त रेलगाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए कृपया रेल मदद हेल्प लाइन नं. 139 डायल करें अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in देखें।