राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता के फाइनल में उत्तर प्रदेश की बालिकाओं ने किया प्रदेश का नाम रोशन

Getting your Trinity Audio player ready...

*राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता के फाइनल में उत्तर प्रदेश की बालिकाओं ने किया प्रदेश का नाम रोशन **

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित नेशनल लेवल राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता के ब्रास बैंड बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड, लखनऊ की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । श्री संजय कुमार सचिव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा टीम को ट्राफी, प्रमाणपत्र और ₹ 16,000/- के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रक्षा मंत्रालय द्वारा नियुक्त जूरी, जिसमें सशस्त्र बलों के प्रत्येक विंग के सदस्य शामिल थे, ने 21 और 22 जनवरी, 2024 को आयोजित ग्रैंड फिनाले के समापन पर प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन किया। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के चार जोन – पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण से चार वर्गों में 16 स्कूल टीम और 457 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । जोनल लेवल प्रतियोगिता में समस्त 36 राज्य और केन्द्र शासित राज्य क्षेत्रों से चयनित कुल 73 स्कूल बैंड टीमों ने भाग लिया, जिनमें से केवल 16 स्कूल बैंड टीम का चयन किया गया । सिटी मॉन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश की टीम ने पंजाब राज्य में दिनांक 12 व 14 दिसंबर 2023 को आयोजित उत्तरीय क्षेत्र की जोनल लेवल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर 16 चयनित टीमों में अपना स्थान सुनिश्चित किया । श्रीमती शान्त्वना तिवारी, संयुक्त निदेशक, समग्र शिक्षा (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश ने विजेता टीम और उनके बैंड प्रशिक्षक किशन व छैल बिहारी को उनकी सफलता और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *