किन्नर समाज द्वारा राम भरत की चांदी की चरण पादुका को किया गया भेंट

Getting your Trinity Audio player ready...

किन्नर समाज ने राम भरत की चांदी की चरण पादुकाओ को संजीव द्विवेदी मानस पुत्र पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी को भेंट की

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। अटल विश्व बंधुत्वेश्वरम मंदिर निर्माण को लेकर हिमाचल प्रदेश मे 22जनवरी को श्रीराम मन्दिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या धाम के पावन महोत्सव के एतिहासिक दिन शोभानंद गिरि महामण्डलेश्वर जिला मंडी त्रिफाला किन्नर समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष किन्नर समाज ने राम भरत की चांदी की चरण पादुकाओ को संजीव द्विवेदी मानस पुत्र अटल बिहारी बाजपेई पूर्व प्रधान मंत्री को भेंट की बहन नेहा चांदनी किन्नर आदि तथा देश राज सिंह अजय अनूप भाटिया सूरज पादुका निर्माता सैकड़ो स्थानीय लोगो ने चरण पादुकाओ को मंदिर मंदिर घुमाया शंखनाद किन्नर नृत्य के साथ धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर अटल विश्व बंधुत्वेश्वर मंदिर निर्माण के अध्यक्ष अटल जी के मानस पुत्र संजीव द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा ये पादुकाये भगवान राम के मंदिर की परिक्रमा करते संपूर्ण भारत की परिक्रमा करते हुए संसद से लेकर सेतुबंध रामेश्वरम तक रखी जायेगी और कहा राम धर्म है तो भरत राजधर्म है दोनो भाईयो की खड़ाऊ कीर्तिमान बनी ।इस अवसर के साक्षी स्थानीय माताये बहने युवा सम्मिलित हुए। सचिव मदन मोहन सुनील मिश्रा अरिमरदन उपाध्याय आलोक सिह इस मांगलिक कार्य के व्यवस्थापिका शोभानंद गिरि महामण्डलेश्वर ने हिमाचल प्रदेश को सम्पूर्ण भारत मे बंधुत्वेश्वरम का एक सोपान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *