जैत्र सिह ने सिडनी में मैथमेटिक अचीवमेंट अवार्ड-2023 पाकर भारतवर्ष का नाम रोशन किया

Getting your Trinity Audio player ready...

जैत्र सिह ने सिडनी में मैथमेटिक अचीवमेंट अवार्ड-2023 पाकर भारतवर्ष का नाम रोशन किया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

सिडनी,ऑस्ट्रेलिया। यह एक अत्यन्त गर्व और प्रसन्नता की बात है कि सौरभ व दीपिका सिह जो वर्तमान में 2010 से सिडनी, आस्ट्रैलिया में भारत से अपनी व्यवसाइक शिक्षा ग्रहण करने गये थे, उनके पुत्र जैत्र सिह के.जी. शिक्षा में परमाटा पश्चिम, सिडनी के स्कूल में मैथ्स में अपनी प्रतिभा से सभी देशो के अन्य छात्रो को पछाडकर एक अद्वितीय स्थान बना लिया है।

जैत्र सिह ने सिडनी में मैथमेटिक अचीवमेंट अवार्ड-2023 पाकर भारतवर्ष का नाम रोशन किया है । इस उपलब्धि हेतु कालेज के प्रिंन्सिपल द्वारा उन्हे मेडल व प्रमाण-पत्र के साथ-साथ अपने निवास पर चाय पर माता-पिता के साथ दावत भी दी ।

यह जानकर आशचर्य होगा कि जैत्र सिह और कोई नही, बल्कि डा. भरत राज सिह, जो देश के एक वरिष्ठ पर्यावरण वैज्ञानिक व महानिदेशक, स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंसेस, लखनऊ कार्यरत हैं, के ग्रैंडसन (सौपुत्र) है । जिनकी शुभकामनाओ का ही प्रतिफल इस बच्चे में भी दिखता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *